सांप ने डसा तो गुस्से में सांप को ही उल्टा काटकर खा गया शख्स,

 सांप ने डसा तो गुस्से में सांप को ही उल्टा काटकर खा गया शख्स, 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव



 बांदा - अभी तक आपने सांप के काटने की खबरें सुनी होंगी. क्या कभी आपने सुना है कि किसी शख्स ने सांप के काटने के बाद सांप को काटकर ही खा लिया हो. जी हां, ये बिल्कुल सच है. बांदा के एक शख्स ने ऐसा ही कारनामा अंजाम दिया है.

बांदाः जिले में सोमवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां एक शख्स को सांप ने काट लिया. इससे गुस्साए शख्स ने सांप को काटकर खा लिया. घरवालों को जब यह मालूम पड़ा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उस शख्स को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां हालत सामान्य होने पर डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.


यह मामला है कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव का. यहां रहने वाले अधेड़ माताबदल खेतों में कुछ काम करने के लिए गए थे. वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में एक सांप ने उन्हें डस लिया. इससे माताबदल को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने सांप को दांतों से काटकर मार डाला और खा लिया.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र