स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहा वार्ड 108
कानपुर। स्वच्छ भारत भियान को मुंह चिढ़ा रहा है वार्ड-108
वो इसलियें क्योंकि सफाई कर्मी ठीक से काम करते नही नाले भरे हुए हैं जिसका गन्दा पानी ठीक हीरामन पुरवा हाजी अंगनु की मस्जिद के सामने भरा हुआ है।आज शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज़ के वक़्त भी पानी भरा रहा लोगो को नमाज़ के वक़्त मस्जिद जाने के लिए बहुत ही मशक्कत करना पड़ा उस भरे हुए गंदे पानी से बच बचाकर जाना पड़ा।
ये गन्दा पानी कई दिन से भरा हुआ है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी अपना काम ढंग से करते नही है। गंदगी के चलते लोगो का जीना मुहाल हो गया है। साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।गन्दा पानी जमा होने के चलते इससे बदबू उठ रही है जिससे लोगो को बदबूदार पानी के बीच ही दिन-रात गुजरना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक न तो सफाई कर्मी यहां पहुंचे हैं और न ही इस गन्दे पानी को निकलवाने की कोई व्यवस्था की गई है। इससे लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है।अब सवाल ये उठता है कि क्षेत्री पार्षद जी कहा सोये हुए हैं जिन्हें ये गन्दा पानी दिखता ही नही या फिर ऐसा हो सकता है कि उन्हें अपने वार्ड का सर्वे करने का समय ही नही अरे पार्षद जी इसी भोलि भाली जानता ने आपको वोट देकर पार्षद बनाया है कम से कम उस दिए हुए वोट की खातिर तो अपना काम ईमानदारी से कीजिये।