सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 12 और 10 का रिजल्ट जारी

 सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 12 और 10 का रिजल्ट जारी



रिजल्ट पाकर बच्चों के खिले चेहरे


गुरुजनों ने बच्चों का मुंह मीठा करा किया हौसला अफजाई।


फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कक्षा  12 और 10 कर रिजल्ट आज घोषित हुआ रिजल्ट पाकर जहां बच्चों के चेहरे खिले हुए थे वही महर्षि विद्या मंदिर के अधिकांश बच्चों ने मारी बाजी। सूत्रों के अनुसार निशिता मौर्या 95% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया,शालिनी चतुर्वेदी 88% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया,आकांक्षा सिंह 88% अंकों के साथ संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर रही, मान्या मनहोत्रा 84% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही, वही दसवीं कक्षा में कांची गुप्ता 94% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही तो, अदिति त्रिपाठी 97% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं  ने अच्छे अंक ला कर अपने माता पिता का नाम रोशन  किया । महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।

टिप्पणियाँ