वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गों की पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना ई समय सारणी हुई निर्गत
फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गों की पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9-10)से सम्बंधित समय सारणी निर्गत कर दी गयी है। समय सारणी के अनुसार निम्नवत कार्यवाही की जानी है।
पूर्वदशम छात्रवृत्ति
नियमावली के अनुरूप प्रक्रियात्मक कार्यवाही- नवीन संस्था द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन तथा मास्टर डाटा में सूचनाये भरकर अपलोड करने की अन्तिम तिथि।
अन्तिम तिथि-20 जुलाई से 16 अगस्त 2022 तक।
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि।
अन्तिम तिथि-02 जुलाई से 07 अक्टूबर 2022 तक।
छात्र / छात्राओं द्वारा ऑन लाइन आवेदन के प्रिन्ट आउट सहित समस्त संलग्नक संस्था में जमा करने की तिथि।
अन्तिम तिथि-02 जुलाई से 14 अक्टूबर 2022 तक।
शिक्षण संस्थान द्वारा ऑन लाइन सत्यापन एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि।
अन्तिम तिथि-07 जुलाई से 20 अक्टूबर 2022 तक।
सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा त्रुटियों को ठीक किया जाना ।
अन्तिम तिथि-05 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक।
छात्र / छात्राओं द्वारा ऑन लाइन त्रुटियों को ठीक करके आवेदन के प्रिन्ट आउट समस्त संलग्नकों सहित संस्था में जमा करने की तिथि।
अन्तिम तिथि-विलम्बतः 18 नवम्बर 2022 तक।
त्रुटियों को ठीक करके आवेदन पत्र को संस्था द्वारा ऑन लाइन सत्यापन एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि।
अन्तिम तिथि-07 नवम्बर से 24 नवम्बर 2022 तक
जनपदीय समिति से डाटा अनुमोदन के पश्चात विभागीय अधिकारियों द्वारा पात्र डाटा डिजिटली लाक किया जाना।अन्तिम तिथि- 05 दिसम्बर 2022 तक।