आगामी 30 अगस्त को अप्रैन्टिसशिप मेले का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को अप्रैन्टिसशिप मेले आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है । शिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना विभाग की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है ।
जिसके क्रम में अधिष्ठान डेन डिजिटल फतेहपुर ने अवगत कराया है कि विद्युत इलेक्ट्रानिक्स, वायरमैन, तथा राज मिल्क प्रोड्क्ट्स बिन्दकी फतेहपुर व्यवसाय आर०ए०सी०, विद्युत, फिटर के प्रशिक्षार्थियों को योजित करेगें। तथा जिला उद्योग जनपद-फतेहपुर में अवगत कराया है कि जनपद फतेहपुर की अन्य उद्योग/अधिष्ठान भी मेले में प्रतिभाग करेगे। आई०टी०आई० उत्र्तीण प्रशिक्षार्थी मेले में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।