आदर्श तालाब बना जानवर बांधने व ग्रामीणों को गोबर डालने का अड्डा
एक नजर इधर भी डालिए सरकार
बिंदकी फतेहपुर।देवमई विकासखंड के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के गांव हरदासपुर में आदर्श तालाब में गोबर की गंदगी फैलने से तालाब की साफ सफाई फेल है कुछ सूत्रों की जानकारी से पता लगा कि पहले आदर्श तालाब पूर्व ग्राम प्रधान ने खुदवाया था जो तालाब के किनारे पक्की सीड़ियां भी बनाई गई थी और आदर्श तालाब घोषित किया गया था लेकिन इसी तालाब में लोगों ने गोबर डालकर जानवर बांधने का अड्डा बना लिया है आखिर किसकी लापरवाही कहें या फिर जिम्मेदारों से बड़ा गठजोड़ है विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत जगदीशपुर के गांव गंगरावल में तालाब सहित तमाम अवैध कब्जा भी है जिसको खाली कराने में जिम्मेदार नाकाम है या तो फिर जिम्मेदारों की मिलीभगत है या फिर गांव का विकास में जिम्मेदारों के द्वारा कराया नहीं जा रहा है कई बड़े सवाल उठते हैं गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं जबकि तालाब के ठीक बगल में सामुदायिक शौचालय भी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि हर समय समुदायिक शौचालय में ताला बंद रहता है एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गांव में तालाब का सुंदरीकरण व ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के कड़े निर्देश देती है लेकिन जिम्मेदारों ने शासन के निर्देश को शुकराना आसान समझ लिया है कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि जनाब उन्हें तो सिर्फ ब्लॉक की दौड़ करनी है।