राजकीय आईटीआई के प्रांगण में अप्रेन्टिसशिप मेले का किया गया आयोजन
फतेहपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर,प्रधानाचार्य ने बताया राजकीय आईटीआई के प्रांगण में पी०एम०एन0एम0ए0 अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद जनपद फतेहपुर के लगभग स्थानीय 04 उद्योग / अमिष्ठान, सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 10 शिशिक्षुओ को योजित किया जिससे आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अपने जनपद में ही अप्रेन्टिसशिप करने का मौका मिला प्रशिक्षार्थियों ने बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग किया । इस मौके पर 102 शिशिक्षुओ द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले में शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु आवेदन में किया गया । इस अवसर पर उज्जवल कुमार सिंह सेवायोजन फतेहपुर ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वन्दना गीत के पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सेवायोजन अधिकारी ने शासन की मंशा के अनुसार अप्रेन्टिसशिप प्राप्त शिओं से अधिष्ठान में मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि आप अधिष्ठान को मेहनत से आगे बढ़ायें । जिससे जितना अधिष्ठान आगे बढ़ेगा, उनकी ही आपकी प्रगति होगी और आपके कार्य को देखकर कम्पनी आपको नौकरी पर रख लेगी और आपको अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो जायेंगे । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने शुओं को मन लगाकर अधिष्ठान में कार्य करने का गुरुमंत्र दिया । इस अवसर पर नितिश कुमार, अनुदेशक महेश प्रताप सिंह , सहायक आर0पी० मौर्य कार्यदेशक अमित सैनी गोविन्द बाजपेई आदि मौजूद रहे ।