आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की टीम ने काशीराम पार्क में वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम मान्यवर कांशी राम पार्क नरैनी रोड बांदा में किया गया जिसमें अनेक सम्मानित सदस्य गणों ने एवं बच्चों ने सहभाग किया श्री मुन्नीलाल वर्मा जी प्रशासनिक अधिकारी एवं राष्ट्रीय को टीम सदस्य सत्यस्वरूप जी डीके वर्मा जी डॉ अवधेश कुमार प्रधानाचार्य जी डीके जी प्रवक्ता महेश साहिल जी मंडल अध्यक्ष संजीव मोहन जिला प्रभारी नत्थू लाल जी कुलदीप क्रांतिकारी जी विजय धुरिया जी बुधराज वर्मा जी आराधना विमल उपाध्यक्ष एवं अनेक बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए पौधों के महत्व के बारे में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी ने सहमति जताई जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार राजा ने पेड़ों का महत्व बताते हुए अपने विचार रखें कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं आज के बढ़ते तापमान भू जल संकट प्राकृतिक आपदा सूखा पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ों का होना अति महत्वपूर्ण है इसलिए सभी को आगे बढ़कर पेड़ पौधों की रक्षा करनी होगी अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह सकेगा आने वाले प्राकृतिक संकटों से बचा जा सकेगा ।