गुरुद्वारा में आयोजित किया गया भंडारा
हजारों की संख्या में लोगों ने पाया प्रसाद हुए धन्य
बिंदकी फतेहपुर।गुरुद्वारा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बुजुर्गों युवाओं तथा बच्चों ने प्रसाद पाया और धन्य हुए दोपहर से प्रारंभ हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
बुधवार को नगर के गांधी चौराहे के पास स्थित गुरुद्वारा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा लगभग दोपहर से प्रारंभ हुआ और देर शाम तक चलता रहा बुजुर्गों युवाओं तथा बच्चों समेत हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा नगर के गांधी चौराहा तहसील रोड पुरानी बिंदकी मोहल्ला मीरखपुर मोहल्ला महरहा रोड शबाब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी भंडारे में पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए इस मौके पर व्यापारी नेता कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भंडारे का आयोजन किया है इसमें कई हजार लोगों ने प्रसाद पाया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की नगर मंत्री तथा व्यापार मंडल महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी के अलावा सतवंत सिंह सीमा कौर परमजीत सलूजा तरुण सलूजा कबीर रियास अरविंद सिंह उर्फ ज्ञानी सिंह सहित तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण बाटा और धन्य हुए।