भाकियू ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खाद्य पदार्थों से जीएसटी समाप्त करने की किया मांग
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने बैठक करने के बाद सड़कों में घूम कर प्रदर्शन किया और बाद में उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें खाद्य पदार्थों से जीएसटी समाप्त करने की मांग की गई इसके अलावा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की गई कहा गया कि यदि यह मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे इसके अलावा अन्य क्षेत्र की समस्याएं हल करने की मांग की गई।
शुक्रवार को नगर के फाटक बाजार लंका रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में यूनियन की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें आटा गेहूं तथा अन्य खाद्य पदार्थ में जीएसटी लगाए जाने पर जमकर नाराजगी जाहिर की गई और कहा गया कि सरकार मनमानी रवैया अपना रही है यह ठीक बात नहीं है खाद पदार्थों से सीएसटी तत्काल प्रभाव से हटाने का काम किया जाए बैठक के उपरांत भारतीय किसान यूनियन के लोग जुलूस के रूप में चले और लंका रोड फाटक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड होते हुए तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सरकार खाद्य पदार्थों से तत्काल जीएसटी वापस ले वरना लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजा देने का काम करेंगे यूनियन के लोगों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की भी मांग की वहीं क्षेत्र की समस्याएं भी हल करने की मांग की गई कहा गया कि अघोषित बिजली कटौती बंद हो किसानों तथा अन्य सभी लोगों को निर्बाध रूप से बिजली दी जाए नगर व क्षेत्र की जर्जर सड़कें बनवाई जाए सड़कों में गड्ढे हैं उन में पानी भरा रहता है निकलना दुश्वार है आए दिन दुर्घटनाएं होती है लेकिन शासन-प्रशासन सुनने वाला नहीं है यूनियन के लोगों ने मांग की कि 12 वर्ष हो गए लेकिन महज 100 मीटर की लंबाई में अधूरा रह गया बाईपास अब तक नहीं बन पाया है निश्चित रूप से शासन प्रशासन का इस मामले में पूरी तरह से लचर रवैया है यह बर्दाश्त नहीं होगा बाईपास ना बनने के कारण नगर के अंदर जाम लगता है दुर्घटनाएं होती रहती है इसके अलावा नगर के फाटक बाजार में कमलू गुप्ता रस्सी वालों की दुकान के पास टूटे बिजली का खंभा का मुद्दा भी उठाया गया कहा कि बिजली का खंभा टूटा हुआ है कभी भी पड़ी दर्दनाक घटना हो सकती है जानलेवा हो सकती इसलिए टूटा बिजली का खंबा हटाकर नया खंभा लगाया जाए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम जिला महासचिव नवल सिंह पटेल यूनियन के वरिष्ठ नेता रामसहाय पटेल के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनिल पटेल जिला सचिव जय सिंह यादव शिव शंकर यादव यदुनंदन आर्य कप्तान सिंह ज्ञानेंद्र पटेल अजीत उत्तम रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी मोईद अहमद तथा राहुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।