दो अलग-अलग स्थानों में दो लोगों को सांप ने काटा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर।दो अलग-अलग स्थानों में दो लोगों को सांप ने काट लिया जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया सांप काटने की घटनाओं के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेलावन गांव में घर के अंदर अंशिका देवी उम्र 14 वर्ष पुत्री शिव दर्शन को सांप ने काट दिया। सांप के काटने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद किशोरी की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए उधर दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव में मुशर्रफ उम्र 10 वर्ष पुत्र मुनव्वर को सांप ने काट लिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार मुशर्रफ मूल रूप से बिहार प्रांत का रहने वाला है और जिगनी गांव के इस्लामिक मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा है उसके साथियों ने बताया कि मुशर्रफ लघु शंका के लिए गया था तभी पैर में सांप ने काट लिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।