एक्सपर्ट का दावा - दो पुरुषों के बीच सेक्सुअल रिलेशन से फैलता है मंकीपॉक्स, ये वैक्सीन हो सकती है फायदेमंद

 एक्सपर्ट का दावा - दो पुरुषों के बीच सेक्सुअल रिलेशन से फैलता है मंकीपॉक्स, ये वैक्सीन हो सकती है फायदेमंद



न्यूज़।दुनियाभर में मंकीपॉक्स संक्रमण से दहशत फैली हुई है. अब भारत में भी मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आ चुका है. एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि पुरुषों के पुरुषों से सेक्सुअल रिलेशन के कारण यह बीमारी फैलती है।दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स की दहशत फैली हुई है और अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यूएई से लौटा था और मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आने के बाद जब जांच की गई तो उसे मंकीपॉक्स संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया। अब संक्रामक बीमारियों के एक एक्सपर्ट का दावा है कि यह बीमारी एक और सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी है।संक्रामक बीमारियों के एक एक्सपर्ट और एचआईवी/एटीडी के कंसल्टेंट डॉ. ईश्वर गिलाडा का कहना है कि यह बीमारी शारीरिक संबंधों के जरिए फैलती है. उन्होंने कहा, न जाने क्यों विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी क्यों घोषित नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, इसके पीछे कोई स्टिगमा हो सकता है या इससे संक्रमित लोगों के खिलाफ भेदभाव का डर WHO को है।यही नहीं डॉक्टर गिलाड़ा का कहना है कि मंकीपॉक्स के 99 फीसद संक्रमित ऐसे पुरुष हैं जो दूसरे पुरुषों से सेक्सुअल संबंध रखते हैं. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि मंकीपॉक्स के 80 फीसद मामले यूरोप में सामने आए हैं. इसके बाद इसके सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश हैं. यह बीमारी आम तौर पर बहुत करीबी संबंधों के जरिए फैलती है.केरल में पहले मामले की पुष्टि, मरीज को अपनी गाड़ी में बिठाने वाले ऑटो और टैक्सी ड्राईवर भी पहचाने गए।केरल में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला मामला, स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया कदम, सभी राज्यों को गाइडलाइन्स जारी

उन्होंने बताया कि फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई पक्का इलाज नहीं है. हालांकि, स्मॉलपॉक्स की वैक्सीन इसमें फायदेमंद हो सकती है. यह मंकीपॉक्ट के इलाज में थेरेप्टिक एजेंट के रूप में काम कर सकता हैl

टिप्पणियाँ