जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की चेतावनी की धज्जियां उड़ा रहा है लोधीगंज पुलिस चौकी का एक भ्रष्ट सिपाही

 जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की चेतावनी की धज्जियां उड़ा रहा है लोधीगंज पुलिस चौकी का एक भ्रष्ट सिपाही



मीठनापुर तथा खलीफापुर गांव में मिलावटी देसी शराब की खुलेआम की जा रही है बिक्री


मिलावटी देसी शराब पीने से हो सकती है ग्रामीणों की मौत


फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्जों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में अपराधों पर रोकथाम नहीं हुई तो संबंधित थाना अध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज को पद मुक्त कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल ने सभी चौकी इंचार्जों को शहर अपराध मुक्त करने के निर्देश दिए है किंतु शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लोधीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में मिठनापुर तथा खलीफापुर गांव में अपने घर से दो अराजक तत्वों द्वारा खुलेआम गैरकानूनी ढंग से मिलावटी देसी शराब की बिक्री की जा रही है। क्षेत्र में चर्चा इस बात की है कि लोधीगंज पुलिस चौकी के एक भ्रष्ट सिपाही ने गैरकानूनी काम करने वाले लोगों से प्रतिमाह चौकी इंचार्ज के नाम का तथा अपनी खाकी का खौफ दिखा कर अराजक तत्वों तथा अपराध को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रहा है। उपरोक्त सिपाही लोधीगंज चौकी इंचार्ज का बहुत खास है। क्षेत्र में चौकी इंचार्ज के नाम का खौफ दिखाकर गैरकानूनी कामों को अंजाम देने वाले अपराधियों से प्रतिमाह रिश्वत के नाम पर मोटी रकम की अवैध उगाही कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिठनापुर तथा खलीफापुर में गैरकानूनी ढंग से दो अराजक तत्वों द्वारा अपने घरों से देसी मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है और शराब में मिलावट को लेकर ग्राहकों से झगड़ा होने पर अराजक तत्वों द्वारा उन्हें चौकी इंचार्ज तथा सिपाही के नाम का खौफ दिखा कर धमकी भी दे दी जाती है और अराजक तत्वों द्वारा कहा जाता है कि वह पुलिस की अनुमति मिलने के बाद शराब की बिक्री कर रहे हैं यदि ऐसा है तो गैर कानूनी काम करने की अनुमति चौकी इंचार्ज लोधीगंज ने कैसे प्रदान कर दिया है। हैरत की बात तो यह है कि जनपद में गाजीपुर बकेवर समेत कई गांव में पहले भी मिलावटी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है यदि लोधिगंज चौकी क्षेत्र में जरायम नहीं थमा और अवैध शराब की बिक्री करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र में भी मिलावटी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जिंदगी मौत में तब्दील हो जाएगी।

टिप्पणियाँ