सरस्वती शिशु मंदिर चौक में हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
फतेहपुर।सरस्वती शिशु मंदिर चौक में हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण भैया/बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक सर्वेश व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवीगंज के प्रबंधक महेंद्र शुक्ल उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों को उप प्रबंधक डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों जिनमे अक्षयबालाजीबाबर,आर्यन कश्यप,अभिनव श्रीवास्तव, सलोनी,प्रिया, हर्षित,दिव्या, मोहिनी, दीप्ति,सोहेलसाबबोरगी, अरमान,आशीष व पंकज को माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह और अंकपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सर्वेश ने शिक्षा के साथ संस्कार पक्ष पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया व महेंद्र शुक्ल जी ने छात्रों को आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।सभी आये हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल द्वारा किया गया।