खजुहा चौकी में बिना चढ़ावे के नहीं होता है कोई काम कथित पत्रकार और दलाल रहते हैं हावी
बिन्दकी फतेहपुर। कोतवालीबिन्दकी क्षेत्र की चौकी खजुहा में कुछ दलाल व कथित पत्रकार चला रहे हैं पुलिस चौकी सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को एक कथित पत्रकार ने पुलिस की मिलीभगत से एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यू पी 71 ए डी 8546 है जिसमें लगभग 40,50 किलो मछली बरामद किया है और गाड़ी सीज करने का डर दिखाकर भोक्तभोगी से बीस हजार रुपए लेकर मैं मछली के साथ बोलोरो गाड़ी को छोड़ दिया भूक्तभोगी ने फोन पर बताया कि बीस हजार रुपए एक पत्रकार के माध्यम से हमसे लिया है तब गाड़ी छोडी है सबसे बड़ा सवाल यह है कि चौकी दलाल,कथित पत्रकार चला रहे हैं जो पत्रकार हैं उनको चौकी आने पर कुछ भी पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है सूत्र बताते हैं कि चौकी में खाऊ कमाऊ की निती बनी हुई है कोई भी मामला चौकी में गया है चाहे भूक्तभोगी हो या कोई और मंदिर में बिना चढ़ावे के कोई भी काम नहीं किया जाता है जिसमें कुछ सिपाही भी शामिल है खाऊकमाऊ कि निति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं एक सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चौकी में एक ही काम चाहें कोई भी हो अगर चौकी में आया है तो बिना चढ़ावे के कुछ नहीं होता है खजुहा चौकी इस समय लूटमार चौकी बनीं हुईं है