आफत पर आस्था भारी
टीका, रोचना लगाकर बाबा अमरनाथ यात्रियों को विदा किया
बिन्दकी फतेहपुर
सोमवार को बिन्दकी से 10 यात्रियों का समूह बाबा अमरनाथ जी के दर्शन के लिये प्रस्थान किया। जिसमें मुकेश सोनी, रामजी गुप्ता, प्रतीक शुक्ल (विभू) पुष्कर गुप्ता, मंगलम पाण्डेय, सागर सोनी, अभिषेक वाजपेयी, सोनू गुप्ता, कुलदीप गुप्ता शामिल हैं। सभी भक्तों को मुकेश सोनी की माता जी एवं श्री राकेश द्विवेदी ने रोचना लगा कर मंगलमय यात्रा का शुभाशीष प्रदान किया। यात्रा का श्री गणेश पैगम्बरपुर होलिका दहन ग्राउंड के पास स्थित शिव मंदिर पर मत्था टेक कर किया इसके बाद हनुमान मंदिर में भी नगर के संभ्रांत नागरिकों ने टीका रोचना कर उन्हें विदा किया। इस दौरान संजय गुप्ता, इन्द्र प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।