जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बिंदकी में शिविर का किया गया आयोजन

 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बिंदकी में शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी विभाग द्वारा बिन्दकी में दिव्यांगजन शिविर / कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 17 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।  इस शिविर में 04 दिव्यागजनो के दिव्याग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये गये। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिनांक 25.07.2022 को तहसील- खागा में शिविर / कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है । इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है, जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके ।

आवश्यक अभिलेख-

40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र ।

आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रुo 56460,00 वार्षिक तक ) ।

आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साईज 02 फोटो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र