पुलिस ने बहला-फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को आरोपी के साथ पकड़ा
रेप तथा पास्को एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर भेजा गया न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर।2 माह पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर किशोरी के साथ पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे नगर के गांधी चौराहे के समीप से मुखबिर की सूचना पर सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ 2 महीने पहले बहला-फुसलाकर ले जाए गई किशोरी को आरोपी नूर आलम पुत्र यासीन शाह निवासी फरीदपुर जोनिहा कोतवाली बिंदकी के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी नूर आलम पर रेप तथा पास्को एक्ट अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया बताते चलें कि 2 महीने पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से आरोपी नूर आलम एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था इस मामले में लापता किशोरी के चाचा ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसके बाद से लगातार पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को किशोरी के साथ पकड़ लिया कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।