108 व 102 एम्बुलेंस परिवार ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

 108 व 102 एम्बुलेंस परिवार ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस   


          


फतेहपुर प्रदेश में संचालित 108 102 एम्बुलेंस परिवार ने मनाया स्वतंत्रता दिवस इस मौके पर रीजनल हेड धीरज यादव के मार्गदर्शन पर जिला प्रोग्राम मैनेजर और जिला प्रभारी ने सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रसंसा पत्र देकर समानित किया कार्यक्रम में रीजनल हेड धीरज यादव व आशीष द्विवेदी मनीष मौर्य विवेक श्रीवास्तव रोहित पांडेय शुभम मिश्रा व उत्कृष्ट कार्य मे सम्मानित किए गए कर्मचारी श्याम अनिल संजय पुष्पेंद्र बिजेंद्र त्रिपुरारी शीलू हिमेंद्र सफीक पंकज अवनीश एवं जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ