राष्ट्रीय खेल दिवस में किया 10 लोगों ने रक्तदान
फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी व निफा के तत्वधान में देश भर में हो रहे 75 दिन 750 शहर में 75000 रक्त यूनिट कलेक्शन इस उपलक्ष्य में जिला फतेहपुर के स्टेडियम प्रांगण में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव के सहयोग से जिला अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आज फतेहपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत नो लोगो ने रक्तदान कर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया । रक्तदान करने वालो में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव,गुरमीत सिंह,प्रभात सिंह,महेश कुमार चौहान,कुणाल डागर ,पुलख देव, अंकित,साहेबे आलम,शिशु पाल,निकेत ने रक्तदान किया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ,यूथ आइकन अनुराग श्रीवास्तव व डॉक्टर पंकज यादव ने सभी रक्तदानियों सर्टिफ़िकेट दे के सम्मानित किया वही सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य महेश कुमार ने स्वयं रक्तदान किया और और उनके साथ आए सभी बच्चो को बताया कि रक्तदान महादान है हर 18 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और सभी बच्चो ने संकल्प लिया कि 18 वर्ष की उम्र के होते ही जरूरतमंद के लिए रक्तदान करेंगे । इस अवसर टीम से गुरमीत सिंह,विजय ,बी सी टी वी वैन से सुधीर,ज्ञानेंद्र व जिला अस्पताल से दीपाली,पूजा,सुलभ उपस्थित रहे ।