25 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को एसओजी व कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा
फतेहपुर। स्वाट टीम प्रथम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। कोतवाल अमित मिश्रा, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक अनुरुद्ध द्विवेदी अपनी टीम के साथ निर्माणाधीन अंडर बाईपास राधानगर से तस्कर रमाशंकर रैदास निवासी पक्का तालाब, राजीव कुमार मिश्रा निवासी खुसवक्त रायनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से टीम ने तीन बोरी में 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली और हुसैनगंज थाने में भी मुकदमे दर्ज है। कई बार आरोपी जेल जा चुके है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।