26 अगस्त को जनपद भ्रमण में रहेंगे प्रयागराज मंडल के प्रभारी मंत्री
फतेहपुर।मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल, जयवीर सिंह का आगमन 26 अगस्त 2022 को जनपद फतेहपुर में भ्रमण कार्यक्रम के तहत- दिनाँक 26 अगस्त 2022(शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे आगमन निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग फतेहपुर।प्रातः 10:15 बजे सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड फतेहपुर में विचार परिवार के साथ विचार विमर्श।प्रातः 10:45 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग फतेहपुर में जनप्रतिनिधियो (वर्तमान/पूर्व) के साथ बैठक एवं (सांसदगण/विधायकगण/जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लॉक प्रमुख/नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष)।प्रातः 11:15 बजे निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग फतेहपुर(पार्टी/संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श)।मध्यान्ह 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार फतेहपुर में जनता से भेंट एवं उनकी समस्याओं को सुनेंगे ।मध्यान्ह 12:30 बजे कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र और राज्य के सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्थानीय स्तर पर पर्यटन विकास की संभावना, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध खनन एवं मण्डलीय भ्रमण के समस्त एजेंडा बिन्दुओ की समीक्षा ।
अपराह्न 03:15 बजे गौ आश्रय स्थल/जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना/कस्तूरबा गांधी विद्यालय/प्राइमरी स्कूल/आंगनबाड़ी केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कॉलेज आदि का औचक निरीक्षण।अपराह्न 04:45 बजे पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी व्यवसाइयों के साथ संवाद सहभोज।अपराह्न 05:15 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन एवं प्राप्त शिकायतें का निस्तारण।सांय 06:15 बजे मलिन बस्ती में चौपाल/सहभोज करेंगे ।
सांय 07:15 बजे प्रस्थान वाया प्रयागराज-कानपुर हाईवे-रानियां-औरैया-इटावा बाईपास-जसवंत नगर ।