यमुना नदी में नाव पलटने से लगभग 35 लोग डूबे बचाव कार्य जारी

 यमुना नदी में नाव पलटने से लगभग 35 लोग डूबे बचाव कार्य जारी



 जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद,


बांदा -  आज करीब 3 बजे थाना मरका अंतर्गत यमुना नदी में एक नाव पलट गई  जिसमें लगभग 35 लोग डूब गए, अभी तक 15 लोगो निकाला गया  03 लोगों की मृत्यु हो गई है 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया के जनपद बांदा के बबेरू तहसील अंतर्गत थाना मरका अंतर्गत यमुना नदी में मरका  से फतेहपुर लोगों का आना जाना नाव के माध्यम से होता है जिसमें आज तेज हवा चलने से नाव डिसबैलेंस होने के कारण पलट गई,जिस पर लगभग 35 लोग सवार थे।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया अभी तक 15 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है 3 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से दो महिलाएं एक बच्चा है 17 लोग अभी तक लापता है मौके पर जिला अधिकारी अनुराग पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित लोकल जल पुलिस की टीम आ रही है  बड़े पैमाने पर गोताखोरों, नाव आदि की मदद से बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
मारपीट व झगड़ा के आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र