क्षय रोग से पीड़ित 5 बच्चों को गोद लेकर चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री देंगे यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव

 क्षय रोग से पीड़ित 5 बच्चों को गोद लेकर चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री देंगे यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव 



फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के अंतर्गत 5 बच्चे

(रोहन,शाहबुन,ओमन फातिमा,मोहम्मद अहद,विवेक कुमार) गोद लिया गया था इन बच्चों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने के उपरांत अब नए गोद लिये गए 5 बच्चों (आरुषि, प्रियांशी वर्मा,स्वर्णा त्रिपाठी,दिव्यांशी,शाहबुन) को उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक डॉ अनुराग द्वारा पोषण सामग्री दी जाएगी।अब इन बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु आज प्रथम बार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मानक के अनुरूप वितरित की जाने वाली समुचित पोषण सामग्री(भुने चना,सत्तू,मूंगफली,गुड़,बॉर्नवीटा आदि)जिला क्षय अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात सैयद शहाबुद्दीन एस एम यूनुस जी की उपस्थिति में दी गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा "हर घर तिरंगा अभियान"के अंतर्गत सभी बच्चों के अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज भी प्रदान किया गया व निवेदन किया कि राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान अपने घरों में 11 अगस्त से 18 अगस्त तक फहराए व प्रत्येक दिन शाम को सूर्यास्त के समय ससम्मान उतार लें तथा अन्य सभी को भी इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर टीबी अजीत सिंह,प्रवीण व समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ