50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।रु0 50.00 लाख से अधिक लगत के निर्माणधीन परियोजनाओ (विकास कार्यो) की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में  मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।उन्होंने कहा कि  शासन की मंशा के अनुरूप विकासपरक, लाभार्थीपरक,जन कल्याणकारी निर्माणधीन परियोजनाओ को  चरणबद्ध तरीके से  सभी मानको को पूरा करते हुए पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय।  विभागों के निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्थाऐ पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में पूर्व लक्षित परियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराना सुनिश्चित करें, निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागो के परियोजनाओ में निर्माण कार्य चल रहा है, समय-समय पर निरीक्षण  करें।  परियोजना निर्माण की सत्यापन रिपोर्ट सम्बंधित विभाग व कार्यदायी संस्था आपस मे समन्वय बनाकर सत्यापन का कार्य पूरा करा लें । परियोजना के निर्माण  में जो सामग्री उपयोग की जा रही   उसमें गुणवत्ता में कोई कमी नही हो। जनपद में मेडिकल कॉलेज में जो एडमिन ब्लॉक, छात्रावास का निर्माण कार्य  चल रहा, को 15 सितम्बर,2022 तक हर हाल में पूर्ण कराये अन्यथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही की जाएगी । कार्य प्रगति की  सप्ताहिक रिपोर्ट से अवगत भी कराये। राजकीय पालीटेक्निक बिन्दकी में छात्रावास निर्माण कार्य चल रहा उसमे जो इलेक्ट्रॉकिल उपकरण लगाये जाने है , प्रभारी प्रचार्य राजकीय पालीटेक्निक बिन्दकी व  एचओडी  इलेक्ट्रिकल सयुंक्त रूप से जाँच कर रिपोर्ट से अवगत कराये। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता, सीएनडीएस-15 के अधिशासी अभियंता व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा में बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश  सम्बन्धित को दिये। निर्माणधीन गौशालाओं का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराये। जिन विभागो की निर्माणधीन परियोजनाओ  में कार्य चल रहा है वह विभाग निर्माण कार्य पर शतत निगरानी रखते हुए निर्माण कार्य सभी मानको के साथ समय से पूर्ण कराये। जिन निर्माणधीन परियोजना में बजट की कमी से कार्य रुका है , कार्य की (यू0सी0) भेज कर अपने-अपने विभाग पर पत्राचार कराते हुये कार्यदायी  संस्था से समन्वय बनाकर बजट की कार्यवाही पूर्ण करके परियोजनाओ को पूर्ण कराये। 

 इस अवसर पर  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य,  बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ