पूर्व शिक्षक शिवशर्मा पांडेय की मनाई गई 5 वीं पुण्यतिथि

 पूर्व शिक्षक शिवशर्मा पांडेय की मनाई गई 5 वीं पुण्यतिथि



बिंदकी फतेहपुर। 27 अगस्त शनिवार को पूर्व शिक्षक पंडित शिव शर्मा पांडेय की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें कुटुंब सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने आहुतियां डालकर श्री पांडे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर तमाम विद्वानों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला । कहा कि उनका पूरा जीवन आर्यसमाज के संस्कारों के वातावरण में बीता। उन्होंने पूरी जिंदगी और समाज के प्रचार प्रसार में व्यतीत किया। वयोवृद्ध  राम बाबू गुप्ता आर्य जी ने कहा कि वह बहुत ही कुशल संचालक थे। जो उनकी एक विशेष कुशलता थी। उनके जेष्ठ पुत्र प्रियव्रत पांडेय ने कहा कि हम अपने पिता जी के पद चिन्हों पर पूरी जिंदगी चलेंगे। कार्यक्रम के बाद सभी लोगों को भोजन प्रसाद कराया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद बिंदकी के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार गुप्ता  वेद प्रकाश गुप्त, भानु तिवारी , छेदू शर्मा फांसी ,  राजेश तिवारी, लल्लन गुप्ता, मिन्टू गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता, इन्द्र धर लाल , सभासद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता बबलू, बाबू तिवारी, नगर पालिका परिषद बिन्दकी के वरिष्ठ लिपिक मनोज शुक्ला, गिरीश पाण्डेय, वासुदेव सिंह, जयदेव सिंह ,  स इन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। अंत में प्रियव्रत पाण्डेय एवं तरुण पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ