7 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 


7 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर, 01 अगस्त। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, मलवा दो,बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर एक तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


तीन वांछित गिरफ्तार

फतेहपुर, 01 अगस्त। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने काफी समय से वांछित चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक कालिका प्रताप सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर काफी समय से वांछित चल रहा आसिफ पुत्र आशिक अली निवासी वर्मा चौराह कृष्ण बिहारी नगर को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार कोतवाली में ही तैनात उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने गस्त के दौरान रामू लोधी व सोनू उर्फ बड़कू लोधी पुत्रगण छोटेलाल लोधी निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा है।


संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा दी जान

मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर, 01 अगस्त। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा में संदिग्ध अवस्था में एक लगभग तीस वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्याकर फॉसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अहमदपुर कुसुम्भा गांव निवासी अशोक कुमार रैदास की पत्नी निराशा देवी ने संदिग्ध अवस्था में रविवार की शाम घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा बबलू ने बताया कि आय दिन उसकी भतीजी को ससुरालीजन प्रताडित करते थे और दहेज की मांग को लेकर बुरा भला बोलते थे। मृतका के चाचा ने बताया कि मांग पूरी नही होने पर ससुरालीजनों ने उसकी भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी पर लटका दिया। मृतका के चाचा नवीन कुमार ने बताया कि जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी भतीजी फांसी पर नही बल्कि जमीन पर पड़ी थी। मृतका अपने पीछे तीन साल का शुभम व पॉच माह की पुत्री छोड़ गई है।


बाइक से गिरी महिला की मौत

फतेहपुर, 01 अगस्त। चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा के समीप रविवार की दोपहर अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से बचने के लिये ब्रक लगने पर पीछे बैठी महिला गिर गई और उसकी कुछ ही देर के बाद घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना कोरारा गांव सिकरोठी निवासी पप्पू ने अपनी पुत्री संध्या की शादी चॉदपुर थाना क्षेत्र के रेंगना गांव में की थी। बताते है कि वह अपनी 40 वर्षीय पत्नी रामा देवी को बाइक में बैठाकर आने वाले पर्व गुडिया त्योहारी देने अपनी पुत्री की ससुराल आया था। बताते है कि रविवार की दोपहर दम्पति बाइक से वापस हमीरपुर जा रहे थे जैसे ही चॉदपुर थाने के गौरा गांव के पास पहुंचे उसी समय अचानक नीलगाय सड़क पार करने लगी जिसे देख पप्पू ने बाइक में ब्रक लगाया जिससे पीछे बैठी पत्नी सिर के बल नीचे गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद मौके में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


अधेड़ को सर्प ने डसा

फतेहपुर, 01 अगस्त। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेलावन में सोमवार की सुबह खेत में खाद डालते समय 50 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सेलावन गांव निवासी स्व0 शिवबालक का पुत्र हीरालाल आज सुबह अपने खेतों में खाद डाल रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इस बात की जानकारी जब घर वालों की हुई तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


अनियंत्रित बाइक गिरी, दो घायल

फतेहपुर, 01 अगस्त। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबेसाबाद के समीप सोमवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाने के फिरोजपुर गांव निवासी प्रीतम का 45 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र गांव के ही सुन्दर का 50 वर्षीय पुत्र सोहन के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहे थे जैसे ही ये लोग दरबेसाबाद के पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


सर्पदंश से युवक की मौत

फतेहपुर, 01 अगस्त। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूवल में बीती रात अलमारी में बैठे जहरील सर्प ने 35 वर्षीय युवक को डस लिया जिसे झाडफूॅक कराने के लिये ले गये। कामयाबी नही मिलने पर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गुरूवल गांव निवासी बृजकिशोर गुप्ता रविवार की देर रात कमरे में रखी अलमारी से कुछ सामान निकालने गया तभी अलमारी के अन्दर बैठे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उसे झाड़फॅूक कराने ले गये लेकिन कोई फायदा नही हुआ जिस पर परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।


मौरंग व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 

मुठभेड़ के दौरान शातिरों को किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद 

फतेहपुर, 01 अगस्त। मौरंग व्यवसायी के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी समेत जेवरात, तमंचा व बम बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मोहल्ला निवासी मौरंग व्यवसायी इशरत अली के घर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात चोरी किये थे। चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे में लग गई थी। बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सुमित नारायण ने सर्विलांस सेल की मदद से सोमवार की भोर पहर दो युवकों साजिद खान निवासी कोड़ा जहानाबाद, राजकरन निवासी लंका रोड बिंदकी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने सात लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात, 1500 रुपया नगद, एक तमंचा व दो बम बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार का ईनाम दिया है।

टिप्पणियाँ