75वीं वर्ष गांठ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पनेरूवा फिजिकल ग्राउंड का शुभारंभ
अमौली (फतेहपुर)। देशभर में स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ को लेकर "आजादी का अमृत महोत्सव"मनाया गया वहीं जहां एक तरफ देश की आजादी को लेकर अपने जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और हर 'घर तिरंगा अभियान'के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हर स्कूल,कॉलेज और घर पर फहराने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया इसी के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं आज 75 वे स्वतंत्र दिवस पर शुभ अवसर पर अमौली क्षेत्र के पनेरूवा गांव में इंजी.लवकुश कुमार जिला अध्यक्ष फतेहपुर भाकियू के द्वारा झंडारोहण कर सेना की तैयारी करने वालो बच्चों का उत्साह व मनोबल बढ़ाया और सभी को परेड ट्रेस से उत्साहित किया इस मौके पर कई साथी योगेंद्र पाल ,सुशील फौजी, सुगम फौजी, रमन, अंकित आशीष तिवारी सुमित विमल व अन्य सेना की तैयारी करने वाले बच्चे ध्वजारोहण में साथ साथ मौजूद रहे। जय हिंद जय भारत
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है।देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।