भदई अमावस्या पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
खागा(फतेहपुर)।भदई अमावस्या के अवसर पर नौबस्ता गंगा घाट में बाबा बर्फानी एवम मां वैष्णो सेवा समिति के द्वारा समाजसेवी सुशील गुप्त(गांधी) की अगुवाई में हर वर्ष होने वाला भंडारा इस वर्ष भी 24वां विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ, जहां पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ओं,व्यापारियों,खागा नगरवासियों,क्षेत्रवासियों,ने पंहुचकर पहले स्नान किया,तत्पश्चात आयोजित भंडारे में बैठकर विधिवत रूप से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, भांडरे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी वा शुद्ध देसी घी वा मेवा से निर्मित हलुवा की सुंदर व्यवस्था आए हुए श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से की गई थी,भंडारे में हमेशा की भांति इस वर्ष भी खागा नगर के समाजसेवी वा व्यापार मंडल खागा के संरक्षक डाक्टर शमीम साहब जी द्वारा मेले में आए हुए लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर भारी मात्रा में दवा वितरण भी किया गया।
भंडारे को सफल बनाने में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,खागा नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह सभासद, अशोक कुमार गुप्त(एडवोकेट), लक्ष्मीशंकर गुप्त,शुकदेव सिंह,रामकृपाल सिंह,सतीश केशरवानी, श्रीबाबू केशरवानी,मनोज सिंह,पप्पू द्विवेदी,गप्पू गुप्त,लाला गुप्त,भरत केशरवानी,संतोष गुप्त,ओझा ,अनिरुद्ध यादव,कैलाश सविता,पीयूष केशरवानी,सुभाष सिंह,सहित समिति के सभी सदस्यों एवम नगर वा क्षेत्र के सैकड़ों सभ्रांत नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।