रात में महिला और उसके प्रेमी को परिजनों ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त
न्यूज़। फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र में पेड़ से बांधकर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था। रात में महिला के परिजनों ने दोनों को लिया। इसके बाद उनकी पिटाई कर दी। फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को महिला के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। रातभर युवक पेड़ से बंधा रहा। बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तब जाकर उसे मुक्त कराया गया। मामला जसराना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव के युवक गौतम के एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध हैं। महिला के तीन बच्चे भी हैं। उसका पति बाहर रहता है। मंगलवार रात को युवक चोरी-छिपे महिला के घर पहुंच गया। उसे परिजनों ने महिला के साथ पकड़ लिया।