आदर पूर्वक स्मरण किए गए शिवदत्त बाबा
25वीं पुण्यतिथि पर किया गया वैदिक यज्ञ
बिंदकी फतेहपुर।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिवदत्त तिवारी की 25वी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों के साथ ही हितैसी एवं व्यवहारियों ने आहुतियां डाल कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस मौके पर श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने पूज्य शिवदत्त बाबा के तमाम प्रेरणाप्रद स्मरण सुनाये।और श्री प्रियव्रत पांडे जो कि आज के हवन यज्ञ के आचार्य थे उन्होंने भी पूज्य शिव दत्त बाबा के आध्यात्मिक योगदानों का वर्णन किया। बता दें कि शिवदत्त बाबा एक कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक थे जिनके माध्यम से प्रतिदिन रोगियो की सेवा करते थे। वही अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में पूरी शिद्दत से शामिल थे। और इसके साथ ही जनपद के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स थे। तीनों ही खूबियों मैं गजब का सामंजस्य था। आज के आयोजन में श्री बाबू तिवारी, हर स्वरूप बाबू, जयप्रकाश पाल, बलराम सिंह चैहान, वासुदेव सिंह चौहान, जयंती पाण्डेय, वंदना पाण्डेय, रज्जन गुप्ता, मेवालाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रानी बाजपेयी, इन्द्र प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवदत्त बाबा के पौत्र ऋषि दत्त तिवारी और उनके पुत्र विभु तिवारी थे।