बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर वितरित कराए डिग्निटी किट
फतेहपुर।उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने जानकारी दी कि ललौली ,पलटू का पुरवा ,में यमुना जलस्तर बढ़ने से लगभग 200 से अधिक परिवार ललौली इंटर कॉलेज व पुरवा में बने अस्थायी आश्रय स्थल में रह रहे लाभार्थियों को दोनो समय भोजन ,केला , बिस्कुट,बच्चों को दूध दिया जा रहा है , विधुत व्यवस्था जेनरेटर से की गई है , पशुओं को भूसा बांटा गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सदर प्रशासन लगा है ।मेडिकल की टीम भी कैम्पों में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है । डिग्निटी किट जिसमें 2 साबुन (नहाने व कपड़े धोने ),सेनेटरी पैक ,बाल्टी , डिब्बा , तौलिया एक एक परिवार को दिया गया ।उपजिलाधिकारी सदर अवधेश निगम ने स्टीमर में डॉक्टर टीम के साथ बैठकर जलमग्न क्षेत्र में घिरे लोगो को खाना व दवा वितरित कराई ।अपर जिलाधिकारी विनय पाठक ने भी कैम्पों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखी।