राजस्थान में छात्र की हत्या से नाराज भीम आर्मी के लोग सड़क पर बैठे
हत्यारे को फांसी दिए जाने की किया मांग
मटके का पानी पीने से दलित छात्र की सवर्ण शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर की गई थी हत्या
बिंदकी फतेहपुर।राजस्थान के छात्र की हत्या के विरोध में भीम आर्मी के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया रोड में जुलूस निकालकर नारेबाजी की तहसील में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और वहां से उठकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ गए मौके पर पहुंचे तहसीलदार को भीम आर्मी के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दलित छात्र की हत्या करने वाले शिक्षक को फांसी दिए जाने की मांग की गई और कहा गया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा पूरे देश में इस तरह के आंदोलन चलते रहे
शनिवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने नगर में जमकर प्रदर्शन किया बताते चलें कि राजस्थान प्रदेश के जनपद जालौर में मासूम दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की पीट-पीटकर एक सवर्ण शिक्षक ने इसलिए हत्या कर दी थी की छात्र ने शिक्षक के मटके में भरे पानी को पी लिया था बस इसी से खफा होकर शिक्षक ने छात्र की इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई थी इस मामले को लेकर पूरे देश में जगह-जगह आंदोलन चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर भीम आर्मी के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया भीम आर्मी के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष एडवोकेट उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में भीम आर्मी के लोग बिंदकी कस्बे के पैगंबरपुर मोहल्ले में एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए मोहल्ला जहानपुर खजुहा चौराहा मुगल रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंचे जहां से नारेबाजी करते हुए भीम आर्मी के लोग तहसील परिसर में घुस गए और राजस्थान सरकार के खिलाफ वहां की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की भीम आर्मी के लोग उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा के कार्यालय के सामने लगभग 1 घंटे तक बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे वही भीम आर्मी के लोग धरना स्थल से उठकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस की ओर चलने लगे पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन भीम आर्मी के लोग आगे बढ़ते गए और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे मौके पर तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा पहुंचे जहां पर भीम आर्मी के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी राजस्थान के जनपद जालौर ग्राम सुराणा में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को उच्च जाति के अध्यापक छैल सिंह की मटकी से पानी पीने के कारण उसे बेरहमी से पीटा गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई है ज्ञापन में मांग की गई की घटना होने के कई दिन बाद भी एफआईआर दर्ज करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए यह भी मांग की गई कि दोषी अध्यापक छैल सिंह के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए मांग की गई थी राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए देश के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में हो रहे जातिगत भेदभाव के विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग की गई साथ ही कुमार मेघवाल के परिवार को मुआवजे के रूप में ₹5000000 की धनराशि प्रदान करने की मांग की गई तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने की मांग की गई इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बनी अंसारी के अलावा दयाराम बदलू प्रसाद इंद्रपाल रामलाल इस पीड़ा ही रमेश चंद राजेंद्र राम नरेश श्याम बाबू अजय गौतम शिव गोविंद शिवम अंकित योगेश दीपक जोगेंद्र सिंह गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।