नदियों के बढ़ते जलस्तर से टूटा कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क
बांदा - लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद की सारी नदियां उफान पर है लगातार बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इस कदर है की जो रास्ते गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ते हैं पानी भर जाने के कारण कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है आवागम बाधित है ।
बताते चलें पूरा मामला जनपद बांदा के नदियों का है जो इस समय उफान पर है। और लगातार उन का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं केन, चंद्रावल और यमुना नदी की जिनका भारी बारिश के चलते लगातार जल स्तर बड़ रहा है कई गांव के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुके हैं आवागमन बाधित हो चुका है। हादसे को दावत देकर ग्रामीण आवागमन कर रहे है। वही जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया यह हालत हमेशा की है जब जब नदी का जलस्तर बढ़ता है सड़कों पर पानी भर जाता है। और आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।