कानपुर साउथ में सज रही जुए की मंडी

 कानपुर साउथ में सज रही जुए की मंडी



न्यूज़।कानपुर साउथ के किदवई नगर इलाके में जुए की मंडी जोरो शोरो पर सज रही हैं विभिन्न माध्यमों से जुए को लोगो तक परोसा जा रहा हैं और यही नहीं इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं घर बैठे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करे और जुए का लुत्फ उठा सकते हैं और अगर आप जीतते हैं तो भी कही जाने की ज़रूरत नही आप बस अपनी खाता संख्या दे और पैसे आपके अकाउंट में। सवाल उठता हैं की जुए का इतना बड़ा नेटवर्क क्या पुलिस की जानकारी में चल रहा हैं या पुलिस की आंखों में धूल झोककर ये जुए का कारोबार जोरो शोरो से चलाया जा रहा हैं ये चर्चा का विषय हैंमिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सग्रुप के माध्यम से जुआ लोगो तक परोसा जा रहा हैं व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जुआडियो को ऐड किया जाता हैं फिर जुआड़ी बोली लगाते हैं और अपनी मननमाकिफ शर्त ओके करते हैं ग्रुप का एडमिन गेम लगाने से पहले दोनो तरफ के पैसे अपने अकाउंट में मंगवा लेता हैं और गेम लगा देता हैं जो भी जुआड़ी जीतता हैं उसको ५ प्रतिशत रकम काट कर शेष रकम अदा कर दी जाती हैं सुनने में तो यह छोटा लग रहा हैं मगर आंकलन किया जाए तो लाखों का लेनदेन रोज़ाना हो रहा हैं नज़र हैं की किदवई नगर थाना इस मामले में कब संज्ञान लेंगे और इन जुआ संचालकों की नकेल कसकर जुए पर अंकुश लगाते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र