नाले का उफना रहा पानी,परेशान हो रहे राहगीर

 नाले का उफना रहा पानी,परेशान हो रहे राहगीर



बिंदकी फतेहपुर।चौडगरा कस्बे मे  ओवरब्रिज निर्माण होने के बाद उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या से निजात लोगों को अब तक नहीं मिल पाया है।यहां चोक नाला साफ ना होने से चौराहे में पानी भर गया है।इस जलभराव से राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।आपको बताते चलें इससे पहले भी चौराहे में जलभराव की समस्या की शिकायत जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों तक की जा चुकी है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है।बुधवार को पानी भरे गड्ढे में एक बाइक सवार फँस गया।काफी मशक्कत के बाद उसको निकाला जा सका।इसी तरीके रोज आए दिन कोई न कोई इस कीचड़ वाले पानी में फस के परेशान हो रहा है।दुकानदारों के सामने ग्राहक ना आने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

टिप्पणियाँ