बुजुर्गो को तीर्थ स्थल की यात्रा को बस रवाना
युवा विकास समिति कामतानाथ मे करायेगी दर्शन
फतेहपुर।युवा विकास समिति की पहल मुस्कान के तहत बुजुर्गों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए तीर्थ यात्रा के क्रम मे सोमवार को ताम्वेश्वर मंदिर से पचास बुजुर्गो को लेकर बस कामतानाथ चित्रकूट के लिए गई।युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा जी ने कहा कि यह निशुल्क तीर्थ यात्रा दर्शन का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा ने कहा कि वृद्ध एवं असहाय बुजुर्ग के लिए हर समय समिति तत्पर है इससे पूर्व भी संगठन द्वारा कामतानाथ,काशी विश्वनाथ,कड़े धाम व मुस्लिम समुदाय के लिए देवा शरीफ का दर्शन के लिये बस भेजी गयी थी।इस मौके पर ज्ञानेंद्र मिश्रा,कंचन मिश्रा, सुशील त्रिवेदी,मुकेश कुमार,अफताब अहमद,अमन,विकास,अमित सिंह,शिवम,आचार्य रामनरायण आदि रहे।