उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत स्थापना हेतु जागरूकता शिविर किया गया आयोजन

 उद्योग विभाग द्वारा संचालित  रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत स्थापना हेतु जागरूकता शिविर किया गया आयोजन



फतेहपुर।अन्जनीश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने बताया कि विकास खण्ड देवमई एवं भिटौरा के सभागार कक्ष में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं रोजगारपरक ऋण योजनाओं के अन्तर्गत उद्यम स्थापना हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर देवमई में पवन कुमार चौधरी, अपर सांख्यकी अधिकारी तथा भिटौरा में शिवानन्द सहायक प्रबन्धक द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, (ओडीओपी वित्तपोषण सहायता योजना, ओडीओपी सामान्य सुविधा केंन्द्र योजना, ऑडीओपी प्रशिक्षण एवं दूलकिट योजना ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना, तकनीकी उन्नयन योजना, अनु० जाति / जनजाति सबप्लान योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग सबप्लान योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना, निर्यात बाजार हेतु डिजाइन वर्कशाप योजना, हस्तशिल्प वितरण प्रोत्साहन योजना एवं विशिष्ट शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना में पात्रता की शर्तों आदि के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर देवमई में राकेश कुमार प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरीश कुमार पुष्कर, फील्ड आफीसर बैंक ऑफ बड़ौदा देवमई के साथ विकास खण्ड देवमई के 35 एवं विकास खण्ड भिटौरा में 36 भावी उद्यमी उपस्थित हुए। अन्त में जागरूकता शिविर समाप्त की घोषणा की गई।

टिप्पणियाँ