शिवनगर नहर पटरी पल्हरी के ग्रामीण विद्युत विभाग के लगा रहे चक्कर
बांदा -आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद से सटा शिवनगर नहर पटरी का है जहां लगभग 50 घरों के बाशिंदे विद्युत विभाग से कनेक्शन लिए हुए हैं लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग ने उपभोक्ताओं को ना तो नई लाइन बनाई है ना ही ट्रांसफार्म दिया है जबकि कनेक्शन बांट दिए हैं इस समस्या के समाधान के लिए उपभोक्ताओं ने जेई .एसडीओ. एक्शन , अधीक्षण अभियंता. मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड सहित जिलाधिकारी व शासन तक कई बार पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही साथ ही नहर पटरी से लगा 11000 वोल्टेज का खंभा मात्र जमीन से 4 फीट के नीचे आ चुका है कभी भी कोई अपनी घटना घट सकती है विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है इस संबंध में आज महिलाओं पुरुषों के साथ समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक जिलाधिकारी बांदा एवं अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता महोदय विद्युत वितरण खंड बांदा को लिखित पत्र देकर के समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई है अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द समस्या का समाधान होगा देखना यह है कि क्या विद्युत विभाग के अधिकारी किसी अन्य घटना का इंतजार करते हैं य समस्या का समाधान करते हैं
इस मौके पर ममता पटेल राजा भाई कुशवाहा साधना सिंह मीराबाई सुमित्रा पार्वती पूजा साहू विनोद पटेल अजीत यादव जी मुकेश कुशवाहा विचित्र कुशवाहा रामबरन बुद्ध विलास धर्मेंद्र सिंह अवध किशोर आदि लोग मौजूद रहे।