डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बांटे गये स्मार्टफोन

 

डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बांटे गये स्मार्टफोन


फतेहपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी तकनीकि सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बी0ए0 व बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष की 210 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व अतिथियों के स्वागत से हुआ। संगीत विभाग की छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 चंद्र भूषण के नेतृत्व में सुमधुर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्मार्टफोन वितरण के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष मिश्रा ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण का सराहनीय कार्य हो रहा है। स्मार्टफोन विविध ज्ञान का श्रोत व उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है आज मोबाइल फोन समय की आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश में स्मार्टफोन जीवन का एक उपयोगी और अभिन्न अंग बन गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए स्मार्ट फोन आवश्यक है। स्मार्टफोन के माध्यम से नई नकनीकी शिक्षा का ज्ञान होता है और विद्यार्थी देश विदेश की जानकारी को घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण अंचल की छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। उन्होंने छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा की छात्राएं स्मार्टफोन का प्रयोग सकारात्मक करें। स्मार्टफोन वितरण कमेटी के प्रभारी डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने पूरे कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्मार्टफोन मिलने से छात्राएं खुश नजर आई। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 सरिता गुप्ता, प्रो0 गुलशन सक्सेना, प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुंतला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, श्रीमती विदेह वर्मा, शरद चंद्र राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, डॉ0 रेखा वर्मा, डॉ0 अजय, डॉ0 चारू मिश्रा, बसंत कुमार मौर्य, रमेश सिंह, डॉ0 चंद्र भूषण सिंह, सुश्री जिया तस्नीम, राजकुमार, सुश्री अनुष्का छौंकर एवं समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ