रक्तदान शिविर में 10 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

 रक्तदान शिविर में  10 रक्तदानियों ने किया रक्तदान 



फतेहपुर।प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान अमृत महोत्सव के क्रम में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्याम नर्सिंग होम एवम ब्लड बैंक में किया गया। उत्तम सेवा संस्थान  ट्रस्ट एवम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक सदर विक्रम सिंह के द्वारा किया गया ,जिसमे दस रक्तदानियों ने रक्तदान किया एवम कई रक्तदानियों ने रक्तदान करने का संकल्प लिया रक्तदान करने वालो में सोनू तिवारी,रावेंद्र सिंह,इरशाद अहमद,गौरव पाल, नितेश भारती, दानिश,विनय,रमाकांत,राहुल व सुनील ने रक्तदान किया एवम संकल्प लिया ,पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने रक्तदानियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि सभी युवाओ को आगे आकर रक्तदान करना चहिये।प्रधानमंत्री मोदी जी के अव्वाहन पर आज पूरे देश मे रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है इस अवसर फतेहपुर ने भी  भरपूर योगदान  किया । इस अवसर में सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, गौरव रक्तकोष से  कैम्प प्रभारी डॉक्टर ए के  गुप्ता, तकनीकी इंचार्ज प्रवीण कुमार,टेक्नीशियन कंचन रानी,चंद्रबाला आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र