15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा विशेष अभियान का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत वी०एल०ई०/ आरोग्य मित्र/सी० एच0ओ0 कंप्यूटर आपरेटर के माध्यम से ग्रामवार कैंप लगाकर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। लाभर्थियों की सूची समस्त आशा बहू एवं ग्राम प्रधान के पास मौजूद है । समस्त ग्रामवासी लाभार्थी सूची में अपना नाम देखकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं । प्रत्येक शेष बचे लाभार्थी परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनना अति आवश्यक है । आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कुल 1456 बीमारियों का इलाज समस्त सूचीबद्ध प्राइवेट अथवा राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है ।
पात्रता-2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना ।
लाभ- प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का समस्त सूचीबद्ध प्राइवेट अथवा राजकीय चिकित्सालय में निःशुल्क ईलाज ।
गोल्डेन कार्ड बनवाने का स्थान- नजदीकी जन सेवा केंद्र एवं समस्त सूचीबद्ध चिकित्सालय ।
आवश्यक दस्तावेज़- प्रधानमंत्री पत्र/ मुख्यमंत्री पत्र/ अंत्योदय राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर की नकल एवं आधार कार्ड और मोबाइल न०
अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार टॉल फ्री नं०- 14555/1800-1800-4444