40 लोगों को लगाई गई बूस्टर डोज की वैक्सीन
एसडीएम ने फीता काटकर शिविर का किया शुभारंभ
बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज का कैंप लगाया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाना सबके लिए आवश्यक है।
शनिवार को नगर के रामलीला मैदान के समीप राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय वाचनालय परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महिला इकाई द्वारा वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज का कैंप लगाया गया जिसमें कुल 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई कैंप का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बिनती अंजू वर्मा ने फीता काटकर किया उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक बूस्टर डोज लगवाने की बात कही इस मौके पर व्यापार मंडल महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा महिला व्यापार मंडल द्वारा लगातार बूस्टर डोज कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लग सके और लोगों को कोरोनावायरस से बचाओ हो सके इस मौके पर महिला व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर के अलावा सीमा देवी रेखा देवी सुशील गुप्ता दीपिका विनोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।