सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वधान में विभिन्न स्थानों पर 54 वृद्ध जनों को वितरित की गई राशन सामग्री

 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वधान में विभिन्न स्थानों पर 54 वृद्ध जनों को वितरित की गई राशन सामग्री



फतेहपुर।सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गढ़ीवा,काशीराम कालोनी गड़रियनपुरवा,काशीराम कालोनी (महर्षि विद्या मंदिर के पीछे)जोशियाना,चौक,देवी गंज,बीबीपुर,कलेक्टरगंज,वर्मा चौराहा के चिन्हित अतिजरूरतमंद नेत्रहीन, दिव्यांग,निराश्रित 54 वृद्धजनों को राशन सामग्री(आटा, चावल,दाल,रस्क,तेल,नमक,मिर्च,धनिया,हल्दी) इत्यादि का वितरण किया गया।इस अवसर पर बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, कायस्थ मंच ट्रस्ट के जिला महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव राधानगर,आकाश श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव, जीतू जोशी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ