टॉप टेन अपराधी ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग
बाल बाल बचे पुलिस पार्टी के लोग
विभिन्न 23 अपराधों में शामिल शातिर बदमाश तमंचे के साथ पकड़ा गया
बिंदकी फतेहपुर।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बल ने विभिन्न 23 अपराधों में शामिल टॉप टेन एक बदमाश को घेर लिया अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी खुशकिस्मती रही कि पुलिस पार्टी के लोग बाल-बाल बचे वही पुलिस बल ने शातिर बदमाश को पकड़ लिया जिसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई।
सोमवार की रात को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को जानकारी हुई थी कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के बाहर एक पुलिया के पास शातिर बदमाश खड़ा हुआ है तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव खजुहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के अलावा सिपाही रविंद्र राजेंद्र अंगद अजय उबैदुल्लाह कप्तान सिंह प्रमोद व सूर्यभान सिंह ने बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया अपने को घिरा देख बदमाश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी खुशकिस्मती रही कि गोली किसी के नहीं लगी वरना मामला बड़ा हो जाता हालांकि पुलिस ने चारों तरफ से घेर बंदी कर बदमाश को पकड़ लिया पूछताछ पर पकड़े गए बदमाश में अपना नाम शमशेर उर्फ बुल्ला उम्र 45 वर्ष पिता का नाम दिलदार तथा पता बड़ी बाजार खजुहा बताया पुलिस ने आरोपी शमशेर के पास से 12 बोर का एक तमंचा बरामद किया इसके अलावा एक 12 बोर का खोखा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया शमशेर शातिर अपराधी है टॉप टेन अपराधी है और विभिन्न स्थानों पर 23 मुकदमे दर्ज हैं उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया है।