अवैध गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में पड़ा छापा,

 अवैध गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में पड़ा छापा,



- भारी मात्रा में सुपारी,तंबाकू, मशीनें व उपकरण बरामद


- एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी कार्यवाही



बांदा - अतर्रा कस्बे में शुक्रवार को ओरन रोड स्थित अवैध गुटखा फैक्ट्री में एसडीएम विकास यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना टीम द्वारा संयुक्त छापामारी कार्यवाही की गई।जिसमे भारी मात्रा में सुपारी,तंबाकू,मशीनें व उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके से दिलीप कुशवाहा पुत्र बद्री प्रसाद को गिरफ्तार किया है। ओरन रोड में काफी समय से अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। लेकिन जानकारी के अभाव में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। इस अवैध गुटखा फैक्ट्री को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जानकारी जुटा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम विकास यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार,थानाध्यक्ष अनूप कुमार दुबे,उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्र व थाने की पूरी फोर्स द्वारा ओरन रोड स्थित अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापेमारी कार्यवाही की गई। छापेमारी कार्यवाही के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में सुपारी,तंबाकू व मशीनों सहित उपकरण भी बरामद हुए है।यह छापेमारी कार्यवाही कई घंटो तक चली है।जानकारी मिली है की यह अवैध फैक्ट्री का संचालन पप्पू कोरी के मकान में किया जा रहा था।इसके अलावा इस अवैध गुटखा फैक्ट्री के संचालक द्वारा बिसंडा रोड में एक गोदाम भी बनाई गई थी। जहां पर पूरा माल रखा जाता था।पुलिस द्वारा उस गोदाम में भी छापेमारी कार्यवाही की गई।जहां से पुलिस को भारी मात्रा में बने हुए गुटखे मिले है। जानकारी के अनुसार बिसंडा रोड में स्थित गोदाम का मकान मालिक छेदीलाल कुशवाहा था।पुलिस द्वारा मौके से एक अभियुक्त दिलीप कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है की उसके इस अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालन में और कौन कौन शामिल रहा है।पुलिस द्वारा बताया गया है की इस अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालन में जो भी व्यक्ति शामिल होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र