मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन

 मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव  ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

उक्त विशेष लोक अदालत  का शुभारम्भ रणंजय कुमार वर्मा,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के कर कमलो द्वारा माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजेन्द्र सिंह चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,पृथ्वी पाल यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रमोद कुमार गंगवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,विनोद कुमार चैरसिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,रविकान्त द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अनिल कुमार VI  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राज बाबू प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धीरेन्द्र प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) फतेहपुर अनिरूद्ध कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एवं फाइनेन्स कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल नेतृत्व में विशेष लोक अदालत का संचालन एवं संबोधित किया गया कि विशेष लोक अदालत में मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के निष्पादन वादों का निस्तारण सुलह समझौता/संस्वीकृति के आधार पर किया जाता है। जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गए। जनपद न्यायाधीश  द्वारा पचास हजार से कम के वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किए जाने का भी निर्देश दिया गया।

उपरोक्त विशेष लोक अदालत में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा कुल 03 वादों का निस्तारण किया गया। राजेन्द्र सिंह-चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न. 01 द्वारा कुल 02 वाद का निस्तारण किया गया।अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 03 द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया। विनोद कुमार चैरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 04 द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। रविकान्त द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट न0 01 द्वारा 01 वादो का निस्तारण किया गया। अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 06 द्वारा  01 वाद का निस्तारण किया गया। विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0 02 द्वारा 02 वादो का निस्तारण किया गया। श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट न0 01 द्वारा कुल 03 वादो का निस्तारण किया गया। श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट न0 02 द्वारा 02 वादो का निस्तारण किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में मध्यस्थता (आरबीट्रेशन) के कुल 18 वादों का निस्तारण किया गया। 

जपनद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रणंजय कुमार वर्मा द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारीगण, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों को विशेष लोक अदालत को सफल बनाने एवं सहयोग करने हेतु हार्दिक अभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

टिप्पणियाँ