जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद समिति की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने समिति के सदस्यों से परिचय किया। जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गयी। उन्होंने कहा ऐसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाना है, जो विवादित न हो, गजेटियर एवं ट्रस्ट का पंजीयन हो और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए समिति के सदस्य से प्रस्ताव प्राप्त कर लिए जाय । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं शिक्षकों को पर्यटन एवं संस्कृति विकास एवं संरक्षण के संम्बंध में जागरूक करने के लिए पर्यटन यूथ क्लब एक सप्ताह के अंदर बनाये और रिपोर्ट से अवगत कराये। जनपद में पर्यटन विकास कार्यक्रमो/सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जाय। उन्होंने पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रस्तावो का स्थलीय सर्वे कर फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी विमलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी रूपेश कुमार, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज मण्डल आर0एन0 पाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।