पेड़ गिरने से मासूम की मौत,दादी व चचेरा भाई घायल

 पेड़ गिरने से मासूम की मौत,दादी व चचेरा भाई घायल



खागा/फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में अचानक पीपल का पेड़ गिरने से तीन लोग दब गए। जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई और दादी व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना अंतर्गत हरचंदपुर गांव निवासी अर्जुन पासवान का एक वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार की अचानक पीपल का पेड़ गिरने से मौत हो गई और मृतक की दादी राधा देवी पत्नी राजकुमार व चचेरा भाई नितिन कुमार पुत्र राधेश्याम पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु प्रयागराज स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा गंभीर हालत बताई जा रही है।वहीं मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 7.30 बजे पीपल का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर पड़े। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई।दादी व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा गंभीर हालत बताई जा रही है। बताया कि पेड़ गिरने से मौके पर एक बकरी की भी मौत हो गई है। दीवार सहित टीन सेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र