स्वास्थ्य मेला शिविर का हुआ आयोजन

 स्वास्थ्य मेला शिविर का हुआ आयोजन 



विजयीपुर प्रमुख द्वारा लगवाया गया नमो चाय स्टाल , किया चाय वितरण 


फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन सेवा पखवाड़ा पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में स्वास्थ्य मेला शिविर आयोजित हुआ l स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने किया l अधीक्षक डा. ब्रजेश कुमार पांडेय , राजेश कुमार पटेल, ए आर ओ सोमनाथ , बी सी पी एम नईम अहमद ,बी पी एम प्रज्ञा सचान , फार्मासिस्ट डा जादौन , प्रयोगशाला सहायक बाल्मीक , प्रयोगशाला सहायक एएनएम कोमल आदि उपस्थित रहे lकेंद्रीय अध्यक्ष ने पोलिया अभियान का भी शुभारंभ किया l

65 मरीजों को दवा वितरित किया गया l 25 लोगो को बूस्टर डोज लगाया गया l आयुष्मान कार्ड 10 लोगो का बनवाया गया l


नमो टी स्टाल से बंटी चाय


प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर चलाए जा रहे सेवा पखावाड़ा के अंतर्गत विजयीपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा नमो टी स्टाल लगवाया गया l जिसका  शुभारंभ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने किया l इस अवसर पर  महामंत्री भाजपा रवि तिवारी, उपाध्यक्ष अजय मिश्र , युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी , अरविंद मिश्रा, विजयीपुर प्रधान ,नास्त्रोदमस त्रिपाठी,  पीयूष मिश्रा आदि रहे।

टिप्पणियाँ